समाजसेवी सह चर्चित व्यवसायी रामदास साहू ने छठ व्रतियों के बीच गेहूं के पैकेट का किया वितरण

पलामू जिले के व्यवसायी सह समाजसेवी रामदास साहू ने बुधवार को लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के उपलक्ष में छठ व्रती महिलाओं के बीच सैकड़ो पैकेट गेहूं का वितरण किया। पूजन सामग्री लेने वाली व्रती महिलाओं ने इस सुकृत्य कार्य के लिए समाजसेवी रामदास साहू को साधुवाद देते हुए। ईश्वर से उन्हें दीर्घायु होने की कामना की बीते कई कहा वर्षों से समाजसेवी रामदास साहू के द्वारा पूजन सामग्री वितरण किया जाता है वही समाजसेवी सह व्यवसायी रामदास साहू ने कहां की हम पिछले लगभग तीन वर्षो से छठ व्रतियों को आटा के लिए गेहूं दे रहे हैं। यहां पर अगले वर्ष सुखाड़ हो गया था इसलिए गेहूं का किल्लत हो गया था । जितना संभव हो सका मैं अपनी ओर से यहां छठ वृत्तियों को लगभग 50 क्विटल गेहूं का वितरण किये है और भगवान भास्कर से प्रार्थना करते है की सभी छठ व्रतियों को भगवान् तमाम उनकी मनोकामनाएं पूरी करें साथ ही सभी छठ व्रतीयों को आस्था के पर्व के शुभ अवसर पर शुभकामनाए देते है । मौके पर भोला साव, गीरेंद्र प्रजापति, कृष्ण कुमार निराला, उपेंद्र कुमार गुप्ता, अरुण कुमार मेहता, टेनि प्रजापति, सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।