सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में छह दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट की दमदार शुरुआत

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में छह दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट की दमदार शुरुआत

गिरिडीह:- सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे छह दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट की दमदार शुरुआत हुई। मैच के उद्घाटन समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमन श्री अमरजीत सिंह सलूजा मौजूद थे, वही बतौर विशिष्ट अतिथि श्री गुलाम रब्बानी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रबंध निर्देशक जोरावर सिंह सलूजा, निर्देशक ररमनप्रीत कौर सलूजा , प्राचार्य ममता शर्मा , उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला , सीनियर एडमिनिस्ट्रेटर रूपा मुद्रा एवं मैच ऑफिसियल उदय मिश्रा ने दीप प्रज्जवलन के साथ की। इसके बाद मुख्य अतिथि ने सीबीएसई के झंडोतोलन कर मैच मैच शुरू होने की औपचारिक घोषणा की। मैच के संचालन का जिम्मा विद्यालय के स्पोर्ट्स कोच धनञ्जय राय , घनश्याम रजक और अजय ने संभल रखा हैं। देश के अलग अलग राज्य जैसे यूपी , बिहार , व झारखण्ड से आयी एवं विभिन्न रंगो की जर्सी पहने अंडर 17 और अंडर 15 की टीमें जब श्रेणीबद्ध होकर ग्राउंड पर मार्च पास्ट के लिए उतरी तो उन्होंने एक समां बाँध दिया। कतारबद्ध होकर चलती टीमें और उनका कॉन्फिडेंस स्तर सचमुच सरहानीय था। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में प्रतिभागियों एवं उनके कोचों को गर्मी के इस मौसम में कमिटमेंट के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आभार प्रकट किया , साथ ही उनके आत्मविश्वास और टूर्नामेंट के प्रति उनके समर्पण एवं तैयारियों की सराहना की। उन्होंने गिरिडीह को एक एजुकेशन हब के साथ साथ स्पोर्ट्स हब बनाने पर पूरा जोर दिया और सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल की इस प्रक्रिया में अहम् भूमिका होने की बात कही।
लीग मैचों की श्रृंखला में पहले दिन होनेवाले तीन मैचों में दोपहर तक अंडर 17 आयु वर्ग में एक मैच सनबीम स्कूल सन सिटी वाराणसी और विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल प्रयागराज के बीच खेला गया। मैचों में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल का दबदबा रहा। दोनों ही टीमों ने अच्छी शुरुआत की और एक दूसरे को गोल लेने से रोकने के लिए अपनी रक्षा प्रणाली को मजबूत रखा। मैच के दौरान मौका मिलते ही विष्णु भगवन पब्लिक स्कूल की टीम 4 -1 के अंतराल से बढ़त ले ली थी और अंत तक उसे बरकरार रखा। सनबीम सन सिटी वाराणसी की टीम ने भी दमदार हमले किए पर उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर पाई। दोपहर के बाद होने वाले मैचों में अंडर 17 आयु वर्ग में पहला मैच डी पी एस वाराणसी और सलूजा गोल्ड इंटरनॅशनल स्कूल के बीच खेला गया। जिसमे डी पी एस वाराणसी 3 -0 से बढ़त बनायीं हुई थी और न्यूज़ लिखे जाने तक अंतिम मैच अंडर 15 आयु वर्ग में सलूजा गोल्ड इंटरनॅशनल्स चूल और प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल रांची के बीच होना था।

Hacklinkholiganbet
holiganbet
holiganbet
Jojobet giriş
Jojobet giriş
Jojobet giriş
casibom giriş
casibom giriş
casibom giriş
xbet
xbet
xbet
marsbahis
tarafbet
marsbahis giriş
tarafbet giriş
extrabet
extrabet giriş
deneme bonusu veren siteler
deneme bonusu veren siteler
deneme bonusu veren siteler
https://www.oceancityboardwalkhotels.com/
https://guvenilir-secilmis-liste.com/
adana escort
Betpas
Vaycasino Güncel Giriş
Vaycasino
Tarafbet güncel giriş
Tarafbet
Marsbahis
Marsbahis güncel giriş