स्क्रैपर की पिटाई से ग्रामीण पर टूटा मुसीबत का पहाड़

0

स्क्रैपर की पिटाई से ग्रामीण पर टूटा मुसीबत का पहाड़

एक ग्रामीण की चली गई आंख की रोशनी,

घरों पर पड़े खाने के लाले

 

लातेहार: लातेहार जिले के औद्योगिक नगरी के रूप में चर्चा में आया चंदवा का चकला ग्राम इन दिनों विवाद को लेकर चर्चा में आया हुआ है । कभी लोहा चोरी, कभी मजदूर की मौत ,कभी सुरक्षा कर्मियों व लोहा चोरों के बीच विवाद को लेकर बंद पड़ी अभिजीत ग्रुप सुर्खियों में आया है। कुछ दिनों पूर्व चकला गांव में अभिजीत के रिजर्व वायर समीप चने की रखवाली कर रहे दो ग्रामीणों को लोहा निकालने वाले मजदूरों ने जमकर मारपीट कर दिया था। इस मारपीट की घटना में वे बुरी तरह से घायल हो गए थे। इस घटना में एक ग्रामीण महेंद्र भुइयां को 10/ 15 लोगों ने बुरी तरह से मारपीट किया था। इसके बाद उसकी आंख की रोशनी चली गई है। वह बेड में पड़ा हुआ है उसकी आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है कि उसके घर में खाने के लाले पड़े हुए है।बच्चे भूख के कारण बिलख रहे हैं। इधर दूसरा ग्रामीण कैला भुइयां भी मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुआ था। इसका इलाज चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया था।

लोहा चोरी को लेकर आए दिन होता है विवाद: अभिजीत से वेध तथा अवैध तरीके से लोहा चोरी को लेकर हमेशा विवाद बना रहता है। रात्रि में लोहा चोरों के साथ सुरक्षा कर्मियों का तनाव आए दिन देखने को मिलता है जिसे लेकर सुरक्षा इंचार्ज ने चंदवा थाना में मामला भी दर्ज कराया है।

लातेहार एसपी ने दूरभाष में किया था बात : इस बाबत महेंद्र भुइयां ने बताया की लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने उनसे दूरभाष में बात किया था तथा दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था।

रांची में कराया जा रहा है इलाज: इधर महेंद्र भुइयां ने यह भी बताया कि स्क्रैपर निहाल के द्वारा उसके आंख का इलाज रांची में कराया जा रहा है। उसे वहां से रांची ले जाया जाता है तथा लाया जाता है लेकिन अब तक वह ठीक नहीं हो सका है वह बेड में ही पड़ा रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *