सख्ती : सदर एसडीएम ने आधी रात में छापेमारी कर 7 बालू ट्रैक्टर किए जब्त
सीओ, थाना प्रभारी व खनन निरीक्षक को सभी पर विधिक कार्रवाई का निर्देश
गढ़वा। अवैध बालू उठाव और परिवहन से कानून व्यवस्था संबंधी लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीएम संजय कुमार ने एक बार फिर सोमवार देर रात औचक छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान कोयल व दानरो नदी से अवैध रूप से बालू उत्खनन एवं परिवहन करते हुए आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों को पकड़कर जब्त किया गया तथा सभी को गढ़वा थाने के सुपुर्द कर दिया गया।
स्थानीय नागरिकों द्वारा लगातार एसडीएम से शिकायत की जा रही थी कि संगठित बालू चोर देर रात तेज गति से ट्रैक्टरों के माध्यम से बालू का अवैध उठाव कर परिवहन कर रहे हैं, जिससे न केवल आम राह चलते लोगों में भय का माहौल बना हुआ है बल्कि शोर व तेज रफ्तार के कारण लोगों की नींद भी प्रभावित हो रही है।
इन्हीं शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए सदर एसडीएम ने सोमवार देर रात सर्वप्रथम फोरलेन बाइपास स्थित अचला के पास छापेमारी कर तीन ट्रैक्टरों को अवैध बालू परिवहन करते हुए रुकवाया। इसके बाद उक्त ट्रैक्टरों को गढ़वा थाना लाकर मौके पर थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी एवं खनन निरीक्षक को बुलाकर अग्रेतर कार्रवाई के निर्देश के साथ उनके सुपुर्द किया गया।
इसके उपरांत एसडीएम ने इन सभी अधिकारियों को अपने साथ लेकर चेतना, फरठिया, बेलचंपा के आसपास छापेमारी की, जहाँ दो ट्रैक्टर अवैध बालू परिवहन करते पकड़े गए। इस दौरान एक ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा, चालक विहीन इस बालू ट्रैक्टर को एसडीएम ने अपने कर्मियों की सहायता से पकड़कर थाने भिजवाया।
इसके बाद छतरपुर,नवादा, सहेजना, करमडीह क्षेत्र में रात लगभग 1:00 बजे छापेमारी की गई, जहाँ से बालू परिवहन में संलिप्त दो ट्रैक्टर रंगे हाथों पकड़े गए। इनमें से एक चालक एसडीएम की गाड़ी देखकर सहेजना मेन रोड में बालू गिराकर भागने की फिराक में था, किंतु उससे पहले ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया।
3 घंटे चली कार्रवाई
रात 10:30 बजे से 1:30 बजे तक चले इस विशेष अभियान में अवैध बालू खनन से संबंधित कुल सात ट्रैक्टरों को पकड़ा गया। एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि सभी मामलों में खनन निरीक्षक द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि
अवैध बालू खनन और परिवहन सीधे तौर पर कानून-व्यवस्था की स्थिति को प्रभावित करता है। देर रात तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चलाए जाने से लगातार दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, जिससे आम नागरिकों की जान जोखिम में पड़ती है। प्रशासन की प्राथमिकता आम लोगों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखना है। इसी दृष्टिकोण से यह कार्रवाई की गई है। आगे भी यदि इस प्रकार की गतिविधियाँ पाई गईं तो संबंधित लोगों के विरुद्ध कड़ी और निरंतर कार्रवाई की जाएगी।
रेकी करता हुआ एक मुखबिर भी धराया
एसडीएम की इस गश्ती के दौरान बड़ी संख्या में संदिग्ध वाहन भी उनके आगे पीछे चल रहे थे किंतु वे पकड़ में नहीं आ रहे थे। चेतना के पास एक गाड़ी को पीछा कर पकड़ा गया, उस इंडिगो कार में सवार नवादा निवासी ज्ञान प्रकाश बिंद से पूछताछ करने पर स्थिति स्पष्ट हो गई कि वह बालू के कारोबार से जुड़ा है, उसके भाई बुधन बिंद पर पहले ही अवैध बालू उत्खनन के कई मामले चल रहे हैं। यही इंडिगो गाड़ी कुछ हफ्ते पहले भी मंगल भवन के पास मुखबिरों के साथ पकड़ी गयी थी। पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि यह गाड़ी शहर के एक जाने-माने व्यवसायी की है, गाड़ी के पीछे एक राजनीतिक दल का चुनाव चिन्ह भी अंकित था।
ट्रैक्टरों के पकड़े जाने के बाद एसडीएम के पास तमाम पैरवी आने लगी लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी।

