स्काॅलर बी एड कॉलेज के प्रशिक्षु नव वर्ष में भ्रमण के लिए पहुंचे पारसनाथ

स्काॅलर बी एड कॉलेज के प्रशिक्षु नव वर्ष में भ्रमण के लिए पहुंचे पारसनाथ

बनहत्ती स्थित स्काॅलर बी एड कॉलेज के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला के दिशा-निर्देश एवं D.El.Ed प्रभारी डॉ हरदीप कौर के मार्गदर्शन में रविवार को पारसनाथ पर्यटन स्थल का भ्रमण किया । प्रशिक्षुओं ने इस दौरान खुब मौज-मस्ती की। सर्वप्रथम वे निहारिका कलश मंदिर पहुँचे जहाँ श्री सय्यदी जी ने सबका अभिवादन किया। वहां जलपान के पश्चात प्रशिक्षु छात्रो ने बिभिन्न मंदिरों का दर्शन किया। दो बजे सभी सिद्धायतन पहुँच कर भोजन का आनन्द लिया।तत्पश्चात सभी गिरिहीह के लिए निकल पड़े। रास्ते मे सबने बराकर के प्रसिद्घ जैन मंदिर के भी दर्शन किए l मौके पर प्राचार्या डॉ खोवाला ने कहा कि पिकनिक सामाजिक कौशल विकसित करने एवं टीमवर्क की भावना बढ़ाने का अवसर देती है। यहाँ आकर छात्र एक रचनात्मक व्यक्तित्व का निर्माण करता है। वहीं डी एल एड प्रभारी डॉ हरदीप कौर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच आपसी समन्वय,नेतृत्व क्षमता एवं भाईचारे का विकास करना है। जिसे ग्रहण कर वे अपने जीवन में अपनाकर कुशल शिक्षक बन सके। इस मौके पर सहायक व्याख्याता डॉ सुधांशु शेखर जमैयार, रंजीत कुमार , स्मिता कुमारी,कौशल कुमार,स्वेता आनंद शिक्षकेत्तर कर्मचारी जय किशोर शाही,अजय कुमार रजक, मनीष जैन समेत सभी प्रशिक्षु छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।