सिविल सर्जन ने अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ चलाया अभियान एम एस नर्सिंग होम को किया सील
सिविल सर्जन ने अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ चलाया अभियान एम एस नर्सिंग होम को किया सील
बालूमाथ ।लातेहार सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने सोमवार को लातेहार उपायुक्त के निर्देश पर बालूमाथ एवं बारीयातु में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम की जांच की । जहां बालूमाथ के टमटमटोला में अवैध रूप से संचालित एम०एस नर्सिंग होम को सील कर दिया। वही बरियातू में संचालित मां उग्रतारा नर्सिंग होम की जांच की ।सिविल सर्जन को गुप्त सूचना मिली थी कि मां उग्रतारा नर्सिंग होम में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड होता है ।वहां लिंग परीक्षण की जांच होती है ।जांच के दौरान मां उग्रतारा नर्सिंग होम में पाया गया कि क्लीनिकल एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन है । लेकिन नियमानुसार मौके पर एमबीबीएस डॉक्टर उपस्थित नहीं था। वही ऑपरेशन थिएटर एवं प्रसव रूम एक ही कमरे में संचालित है। वहीं सिविल सर्जन द्वारा ओपीडी एवं भर्ती किए गए मरीज का रजिस्टर का मांग किया तो संचालक द्वारा यह कहा गया कि हम लोग रजिस्टर संधारण नहीं करते हैं। वहीं सिविल सर्जन ने अल्ट्रासाउंड मशीन होने की सूचना पर अस्पताल के कई कमरों की जांच की जहां ट्यूब अल्ट्रासाउंड को गायब कर दिया गया था एवं प्रिंटर पाया गया। सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने कहा कि मां उग्रतारा नर्सिंग होम में कई अनीयमियता पाई गई है इसको स्पष्टीकरण की मांग करते हुए जो फाइन लगाया जाएगा। उन्होंने संचालक को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अल्ट्रासाउंड करते पाए जाएंगे तो प्राथमिक दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा ।सिविल सर्जन ने बताया कि हो सकता है मेरे निरीक्षण की जानकारी मेरे ही किसी कर्मी द्वारा अवैध नर्सिंग होम संचालक को दिया गया होगा ।यही कारण है कि अल्ट्रासाउंड मशीन गायब कर ली गई ।इधर सूचना लीक होने के कारण बालूमाथ टमटमटोला में संचालित श्री हॉस्पिटल समेत कई नर्सिंग होम बंद कर फरार हो गया ।उन्होंने कहा कि जो नर्सिंग होम बंद करके फरार हो गया है ।उसके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात होकर बालूमाथ एवं बरियातू में आधा दर्जन से अधिक अवैध नर्सिंग होम संचालित है जहां बिना सर्जन, बिना एनेस्थीसिया के धड़ल्ले से झोला छाप चिकिसक के द्वारा सिजेरियन ऑपरेशन किया जाता है ।और जब भी वरीय पदाधिकारी का जांच की टीम गठित होती है तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूचना लीक हो जाने के कारण अवैध नर्सिंग होम संचालक सतर्क हो जाते है। बालूमाथ एवं बरियातू के अवैध नर्सिंग होम में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड करने एवं लिंग परीक्षण करने की भी बराबर शिकायत स्वास्थ्य विभाग को मिलते आया है ।उपस्थित लोगों ने बालूमाथ में एक्स-रे टेक्नीशियन के रूप में काम कर रहे आलोक राज पर फर्जी सर्टिफिकेट पर कार्य करने का आरोप लगाया। सिविल सर्जन ने जांच कर कार्रवाई की बात कही ।मौके पर बालूमाथ सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र प्रभारी प्रकाश बड़ाइक, जिला के स्वास्थ्य कर्मी,एमपीडब्ल्यू अनिल कुमार समेत कई लोग मौजूद थे ।
