सिंजो पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

सिंजो पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन।
मनिका: मनिका प्रखंड के सिंजो पंचायत सचिवालय में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी संतोष कुमार शुक्ला, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान, विधायक प्रतिनिधि दरोगी यादव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सिकेश्वर राम, झामुमो युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मुरारी ठाकुर, विशिष्ट अतिथि झामुमो युवा नेता साकिंदर बड़ा उरांव, सिंजो मुखिया निर्मला देवी, झामुमो प्रखंड सचिव संदीप उरांव, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेश भारती, कांग्रेस नेता पवन गुप्ता, सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वल के साथ हुआ। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सिकेश्वर राम ने राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण पहल की सराहना की। जिसका उद्देश्य आम जनता को पंचायत स्तर पर योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाना है। उन्होंने ग्रामीण जनता से अपील की कि वे इस कार्यक्रम का अधिकतर लाभ उठाएं और सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त करें। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों का स्टाल लगाए गए, जहां कर्मियों ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, सावित्री किशोरी स्मृति योजना और अन्य सामाजिक योजनाओं के लिए फॉर्म भी वितरित किए गए। वही आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम मे सिंजो पंचायत के आजीविका महिला संकुल संगठन को एस. बी.आई बैक के द्वारा तैइस लाख का चैक भी दिया गया। मौके पर झामुमो महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष पूजा कुमारी, रंजीत कुमार, चलीतर उरांव, सबदेव सिंह, समर उरांव सहित कई लोग मौजूद थे।