सिंगरौली में भीषण सड़क हादसा, पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर एक की मौत दो घायल;

सिंगरौली में भीषण सड़क हादसा, पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर एक की मौत दो घायल
सिंगरौली जिले में रोजाना सड़क दुर्घटना देखने को मिल रही है ऐसा एक दिन भी नहीं जा रहा है जिस दिन सिंगरौली जिले में सड़क दुर्घटना हो रही हो जिस तरह से सिंगरौली विकसित हो रहा है, इसी तेज रफ्तार से सिंगरौली में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है, शुक्रवार दोपहर सरई थाना क्षेत्र के बकहुल मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुयी जिसमें एक बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका इलाज जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर सरई थाना क्षेत्र के बकहुल मुख्य मार्ग पर पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार चालक की मौके पर मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि पिकअप वाहन बकहुल की ओर से कहीं जा रही थी और उसी के विपरीत दिशा से एक बाइक सवार आ रहा था जिसमें चालक सहित तीन लोग सवार थे और बकहुल मुख्य मार्ग पर पहुंचते ही पिकअप वाहन ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं बाइक पर बैठे दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया वहीं एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय लाकर उन्हें भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार अभी जारी है। चिकित्सकों का कहना है कि दोनों को चोटेें काफी गंभीर लगी हुई है दोनों की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है फिलहाल दोनों का इलाज शुरू कर दिया गया है। अगर इस प्रकार से सिंगरौली जिले में रोजाना सड़क दुर्घटनाएं होती रहेगी तो आने वाले समय में और भी स्थिति खराब हो जाएगी, ऐसा एक दिन भी नागा नहीं जा रहा है जिस दिन सिंगरौली जिले में सड़क दुर्घटना ना हो रही हो.