सिंचाई हेतु खेतों तक बिजली की मांग, बलियारी गांव के किसानों ने सौंपा आवेदन
विद्युत कार्यपालक अभियंता से आवेदन देकर सिंचाई कार्य के लिए तार पोल और ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की
कांडी प्रखंड अंतर्गत बलियारी गांव के ग्रामीणों ने आवेदन देकर सिंचाई के लिए खेत तक बिजली का तार पोल ट्रांसफार्मर लगाने का आग्रह किया है ग्रामीणों ने आवेदन में कहा कि हमलोगों ने सिंचाई के लिए लगभग 50 किसान मोटर का एग्रीमेंट कराए है और अभी तक हमलोगों के खेत तक बिजली का कनेक्शन नहीं पहुंच पाया है कुछ किसान बलि बांस गाड़ कर किसी तरह मोटर चला रहे है और नियमित बिल दे रहे है बलियारी गांव सोन और कोयल नदी के तट पर है जिससे खेत में बाढ़ का पानी भर जाता है जिससे बांस बलि से बिजली ले जाना खतरे से खाली नहीं है कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है इस दुर्घटना के मद्दे नजर और किसानों के हित को देखते हुए तत्काल ट्रांसफार्मर तार पोल देकर खेतों तक बिजली पहुंचने का कृपा किया जाय
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य रामलाला दुबे ने अन्न देता किसानों के इस दर्द को समझते हुए विद्युत कार्यपालक अधिकारी गढ़वा के साथ साथ विद्युत निर्देशक महोदय धुर्वा रांची को भी आवेदन देकर सिंचाई के लिए जिले के सभी छुटे हुए किसान के खेत में बिजली पहुंचने का आग्रह किया है आवेदन देने वाले में किसान शशि रंजन दुबे बसंत दुबे भरत दुबे रवि रंजन दुबे के साथ साथ 50 किसान का हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपा गया

