सिमरिया मुख्यालय में चिन्हित इंटर कॉलेज का भविष्य लटका अधर में
सिमरिया मुख्यालय में चिन्हित इंटर कॉलेज का भविष्य लटका अधर में
एक वर्ष पूर्व विधायक किसुन दास और रांची यूनिवर्सिटी से कई प्राचार्य कर चुके हैं निरीक्षण
गैर सरकारी इंटर महाविद्यालय में बच्चों को भरना पड़ता है मोटी रकम
सरकारी इंटर कॉलेज के लिए बच्चे वर्षों से हैं उत्साहित, इनका सपना हुआ अधूरा
सिमरिया : अनुमण्डल मुख्यालय में सरकारी इंटर कॉलेज नहीं रहने से इन दिनों इंटर विद्यार्थियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिसके कारण बच्चों को मोटी रकम देकर इंटर का शिक्षा प्राप्त करना पड़ रहा है। और तो और निजी इंटर महा विद्यालयों की चांदी है। आपको बता दें कि एक वर्ष पूर्व रांची यूनिवर्सिटी के कई प्राचायों की एक टीम एवं सिमरिया विधायक किसुन दास के संयुक्त टीम ने हर्षनाथ पुर सिमरिया में सरकारी इंटर महाविद्यालय बनाने के लिए जमीन चिन्हित कर ली गयी है। परंतु अब तक महाविद्यालय का निर्माण नहीं किया जाना क्षेत्र के बच्चों में असंतोष की भावना जागृत हो रही है। बच्चों का कहना है कि यदि सिमरिया में सरकारी इंटर महाविद्यालय होता तो हम लोग कहीं दुशरे जगह जाना नहीं पड़ता अनुमण्डल क्षेत्र सिमरिया में हीं रह कर पढाई कर पाते।वहीं सरकारी प्रक्रिया के तहत शिक्षा एवं पुस्तक तथा फीस भरना पड़ता। परन्तु सिमरिया में जमीन चिन्हित कर लेने के बाद भी अब तक इंटर कॉलेज का आधार शिला नहीं रखा गया है। आखिर इसके पीछे क्या कारण है जो इंटर कॉलेज की स्वीकृति के बाद भी नहीं बनाया जाना एक अबूझ पहेली सी बन गयी है। इधर अनुमण्डल वासियों ने शिक्षा विभाग रांची एवं उपायुक्त चतरा से सिमरिया में सरकारी इंटर कॉलेज बनाने की अपील की है ताकि यहां के युवाओं एवं युवतियों को सरल शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
