सिल किए गए अल्ट्रासाउंड के संचालकों के विरुद्ध करवाई शुरू
सिल किए गए अल्ट्रासाउंड के संचालकों के विरुद्ध करवाई शुरू।
छत्तरपुर अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार ,छत्तरपुर अनुमंडल चिकित्सा प्रभारी राजेश अग्रवाल ,व् छतरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार शाहू के नेतृत्व में 20/02 2025 को पुनः कागजात अल्ट्रासाउंड के सभी कागजात की जांच पड़ताल शुरू किया गया। आपको याद होगा की छत्तरपुर प्रखंड के विभिन् अल्ट्रासाउंड सेंटर को पूर्व में सिल किए गया था। साथ ही अल्ट्रासाउनड की के संचालक के द्वारा उचित समय पर कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया गया था। किंतु कागजात प्रस्तुत करने में असफल रहे। आपको बता दे कि Khushi अल्ट्रासाउंड को पूर्व में शटर सहित तालाबंदी की गई थी। पुनः उनका पक्ष लेने के लिए पीसीपीएनडीटी के तहत appropriate authority के द्वारा स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। संचालक द्वारा समय सीमा पार होने के बाद भी स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। आज दिनांक 20/02/25 को मकान मालिक एवं अन्य स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में उक्त केंद्र का ताला तोड़कर अल्ट्रासाउंड मशीन को विधिवत सील कर दिया गया। विदित हो कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं होती ,बल्कि ज्यूडिशियल कोर्ट में complaint case दर्ज किया जाता है। अग्रेत्तर करवाई के लिए सक्षम पदाधिकारी को भेज दिया गया है।

