श्याम सेवा समिति ट्रस्ट परिवार द्वारा एकादशी पर पूजा – पाठ ,भजन ,कीर्तन, हवन व भंडारा का आयोजन किया गया
श्याम सेवा समिति ट्रस्ट परिवार द्वारा एकादशी पर पूजा – पाठ ,भजन ,कीर्तन, हवन व भंडारा का आयोजन किया गया
गिरिडीह:- श्याम सेवा समिति ट्रस्ट परिवार गिरिडीह के द्वारा स्थानीय श्याम मंदिर परिसर में एकादशी ,गंगा दशहरा को समारोह पूर्वक संपन्न हुआ l
इस अवसर पर कृष्णा बगड़िया सपरिवार ने 12 घंटे महामंत्र का सामूहिक जप,भजन, कीर्तन हवन व भंडारा का आयोजन किया।इसका उद्देश्य मनुष्य मात्र के उज्जवल भविष्य एवं राष्ट्र के उन्नति एवं प्रगति हेतु किया गया l
इस अवसर स्थानीय श्याम मंदिर में महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपने हाथों से यज्ञ भगवान को आहुतियां प्रदान कर मनुष्य मात्र के उज्जवल भविष्य , स्वस्थ जीवन एवं कल्याण हेतु प्रार्थना की l संध्या के समय दीप महायज्ञ का आयोजन भी किया गया l
पूरे गिरिडीह जिले में आज लगभग डेढ़ सौ लोगों ने उपासना एवं मानव समाज सेवा करने का संकल्प लिया l साथ ही अपने जीवन की एक-एक बुराइयों का त्याग कर अच्छाइयों के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया l
शुभ अवसर पर समाजसेवी कृष्णा बगड़िया ने कहा कि आज ही के दिन इस पृथ्वी पर पतीत पावनी मां गंगा का अवतरण हुआ था l
कई स्थानों पर आज पर्यावरण के दिवस के अवसर छोटे-छोटे पौधों का भी रोपण किया गयाl पूजा पाठ से हमारे प्राणों को सुरक्षा प्रदान करें , मजबूत करें और समाज का कल्याण हो। हम सभी को अपने प्राण बल एवं आत्म बल बढ़ाने हेतु पूजा पाठ भजन कीर्तन हवन व भंडारा का नियमित रूप से अवश्य करना चाहिए l
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम सेवा समिति ट्रस्ट अध्यक्ष शिव प्रकाश बगड़िया,सचिव पवन चूड़ीवाला
दिलीप बगड़िया,रमेश बुधौलिया,दीपक शर्मा पचंबा निवासी कृष्णा बगड़िया,मृत्युंजय मिश्रा, मनोज सहित सपरिवार सह श्याम सेवा मंदिर कमिटी परिवार सहित सैकड़ों भक्तों का सहयोग प्राप्त हुआ l

