शव के साथ ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, मुआवजे की मांग

शव के साथ ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, मुआवजे की मांग
Koderma. रविवार को कोडरमा थाना अंतर्गत लखीबागी में ग्रामीणों ने सड़क दुर्घटना में मारे गए युवक के शव के साथ सड़क जाम कर दिया. पटना रांची रोड को जाम किये जाने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी वहीं यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा. ज्ञात हो कि शनिवार देर शाम 7 बजे लोचनपुर पुल के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. युवक उपेंद्र कुमार रजक (उम्र 25 वर्ष, पिता राधे रजक) लोचनपुर लखीबागी का निवासी था. घटना के बाद रविवार को कोडरमा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इधर परिजनों और ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग को लेकर शव के साथ सड़क जाम कर दिया. जाम में सैंकड़ों वाहन कई घण्टे तक फंसे रहे. बाद में एसडीपीओ जीतवाहन उरांव और थाना प्रभारी सुजीत कुमार के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया.