“शर्मा कोचिंग सेंटर की ओर से सप्तमी पर ‘जय माता दी’ पट्टी वितरण, भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ कार्यक्रम”
श्री श्री दुर्गा पूजा महोत्सव के उपलक्ष में
शर्मा कोचिंग सेंटर की ओर से “जय माता दी” पट्टी का वितरण कार्यक्रम संपन्न
कसमार आज सप्तमी के पावन अवसर पर शर्मा कोचिंग सेंटर की ओर से “जय माता दी” पट्टी का वितरण श्रद्धापूर्वक किया गया। कार्यक्रम में हजारों हजार की संख्या श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखने को मिली, जिससे क्षेत्र का धार्मिक वातावरण भक्तिमय हो गया।
श्रद्धालुओं की यह भीड़ कसमार देवी मंडप से प्रारंभ होकर पिछुलिया तक गई, जहाँ पारंपरिक रूप से जल उठाने की रस्म पूरी की गई। आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं के लिए जलपान एवं प्रसाद की उत्तम व्यवस्था किया राजअभिषेक कुमार रिशु कुमार के द्वारा जलपान एवं प्रसाद की व्यवस्था किया गया जिससे सभी भक्तगणों ने प्रसन्नता के साथ लाभ उठाया।

