श्रीराम प्लाजा में टाटा एआईए म्यूचुअल फंड के दफ्तर में पुरानी महिला कर्मी को खंजर घोंपने वाला मैनेजर गिरफ्तार

0

श्रीराम प्लाजा में टाटा एआईए म्यूचुअल फंड के दफ्तर में पुरानी महिला कर्मी को खंजर घोंपने वाला मैनेजर गिरफ्तार

धनबाद : बैंक मोड़ श्रीराम प्लाजा में स्थित टाटा एआईए म्यूचुअल फंड के दफ्तर में हुई मनईटांड़ सिंघाड़ा तालाब निवासी निशा कुमारी की हत्या मामले में आरोपी म्यूचुअल फंड का शाखा प्रबंधक नीरज आनंद को पुलिस ने दबोच लिया।
सरायढेला सूर्या हाईलैंड के जमुना अपार्मेंट स्थित उसके फ्लैट से पुलिस ने नीरज आनंद को दबोचा। सरायढेला थाना में रखकर डीएसपी लॉ एंड आर्डर अरबिंद बिन्हा और बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय उससे लगातार पूछताछ कर रहे हैं।
ऑफिस से निशा के शव मिलने और सारे परिस्थितिजन्य साक्ष्य नीरज आनंद के खिलाफ होने के बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। उसका दोनों मोबाइल नंबर उसके फ्लैट में उसकी पत्नी के पास मिले थे। पुलिस ने नीरज की पत्नी से भी उसके संबंध में पूछताछ की थी। बैंक मोड़ पुलिस ने मंगलवार को श्रीराम प्लाजा स्थित टाटा एआईए म्यूचुअल फंड के दफ्तर की तलाशी ली, लेकिन कहीं भी निशा कुमारी की हत्या में प्रयुक्त हथियार नहीं मिला। हथियार का गायब होना भी ब्रांच मैनेजर पर शक को और पुख्ता कर रहा था। दरअसल पुलिस ने श्रीराम प्लाजा में लगे कई सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला। फुटेज में निशा के अलावा सिर्फ नीरज ही टाटा एआईए म्यूचुअल फंड के दफ्तर में आते दिख रहा है, जबकि ऑफिस से लौटते सिर्फ नीरज ही नजर आया। इसके बाद अगले दिन सुबह घरवालों के साथ पुलिस ऑफिस पहुंची थी। पुलिस पता लगा रही है कि ऑफिस की चाभी किस-किस के पास रहती थी। देर रात हुई पूछताछ में नीरज ने क्या-क्या कबूला इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। बुधवार को हत्याकांड के रहस्यों से पर्दा उठेगा।
सहकर्मियों से पूछताछ करेगी पुलिस
पिता के बयान पर पुलिस नीरज आनंद पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी थी। उसके पकड़े जाने से उसका पक्ष सामने आएगा। निशा कुमारी ने करीब दो वर्षों तक टाटा एआईए म्यूचुअल फंड में नीरज आनंद के नेतृत्व में काम किया है। अब पुलिस निशा और नीरज के पूर्व के संबंधों का पता लगा रही है। इसके बारे में कंपनी के अन्य कर्मियों से पूछताछ की जा रही है। सभी कर्मचारी से इस संबंध में पूछताछ की जाएगी। दोनों के मोबाइल कॉल का भी डिटेल्स खंगाला जाएगा। पुलिस पूछ रही है कि आखिर रविवार को मैनेजर ने निशा को ऑफिस में क्यों बुलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *