श्रीराम जानकी मंदिर में हुई बैठक, सम्मेलन में Dr. प्रवीण तोगड़िया के आगमन की तैयारी
पलामू : मेदनीनगर अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद की बैठक सम्पन्न हुई
जिस मे पलामू ज़िलें मे होने जा रहें
” हिन्दू सम्मेलन ” को लेकर चर्चा हुई स्थान श्रीराम जानकी मंदिर के प्रागण मे बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अविनाश राजा के नेतृत्व मे हुआ
2026 मे आयोजन होने जा रहें हिन्दू सम्मेलन के विषय मे चर्चा हुई इस आयोजन मे देश के बड़े सख्शियत का पलामू मे आगमन होना है जिन्हे पूरा देश हिन्दू हिर्दय सम्राट के नाम से जानता है जो की अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक है, जिनका नाम डॉ प्रवीण तोगड़िया है, बैठक मे विजय चंद्रवंशी , विनोद उदय पूरी, श्रवण गुप्ता, पर्मिला प्रसून, रूपा सिंह, दिलीप सोनी, आनंद गुप्ता
इन सभी ने सारे विधि वेवस्था पर अपना अपना विषय रखा, आयोजन स्थल, सोभा यात्रा, पलामू प्रमंडल की उन्नति से दुर्गति का डाटा तैयार करना, हिन्दुओं का धर्मान्तरण, जिहादियों द्वारा हिन्दुओं पड़तालना, जमीन जिहाद जैसे मुद्दे पर चर्चा कर उसका डाटा तैयार कर समाज मे रखना, हिन्दू महिला शुरक्षा जैसे तमाम समस्याओ पर चर्चा,
साथ ही इस आयोजन मे हिन्दू सामूहिक विवाह करवाना जैसे विषय पर समाज को एकत्रित कर के हिन्दू सम्मेलन सामिल करना झारखण्ड अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के साथ ज़िला हिन्दू परिषद मिल कर यह आयोजन सम्मनप करेंगे साथ ज़िला जितने भी सामाजिक धार्मिक संस्था है सभी की उपस्थिति एवं सहयोग ली जाएगी…

