श्रीमद् भागवत कथा को लेकर आयोजक समिति के मुख्य संरक्षण सनातनी धर्म रक्षक अर्जुन पांडे उर्फ गुरु पांडे ने शिवाजी मैदान व कोयल नदी घाट का निरीक्षण किया

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा को लेकर आयोजक समिति के मुख्य संरक्षण सनातनी धर्म रक्षक अर्जुन पांडे उर्फ गुरु पांडे ने शिवाजी मैदान व कोयल नदी घाट का निरीक्षण किया और कई गणमान्य लोग और वार्ड पार्षदों से विचार विमर्श किया मौके पर उन्होंने कहा कि 21 नवंबर को भव्य कलश यात्रा निकाला जाएगा और कलश यात्रा हाउसिंग कॉलोनी यज्ञ स्थल से निकलकर रेडमा होते हुए छः मुहान होते हुए गिरवर स्कूल कोयल नदी घाट से कलश में जल भर कर शिवाजी मैदान पहुंचेगा जहां परम पूज्य शांति दूत धर्म रथ श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज हेलीकॉप्टर से शिवाजी मैदान में उतरेंगे और कलश यात्रा में शामिल होंगे और उसी रास्ते से यज्ञ स्थल हाऊसिंग कॉलोनी पहुंचेंगे उससे पहले श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज हेलीकॉप्टर से सात नदियों का जल से छिड़काव व पुष्पों की वर्षा करेंगे