श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ में शामिल होने के लिए आमंत्रण

0

श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ में शामिल होने के लिए आमंत्रण

पलामू श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होने के लिए सनातन धर्मावलंबियों को महायज्ञ समिति आमंत्रित कर रही है।
अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में महायज्ञ में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया गया।

लेस्लीगंज महावीर मंदिर के प्रगाण मे कई पंचायतों के दर्जनों सनातनियों को आमंत्रण पत्र दिया गया।
ऐतिहासिक महायज्ञ को सफल बनाने की अपील की गई।
इस दौरान महायज्ञ समिति के मुख्य संरक्षक गुरु पाण्डेय के पुत्र, महासचिव शैलेश दूबे, संरक्षक आशीष भारद्वाज, दीपक तिवारी समेत समिति के पदाधिकारियों ने लोगों से एक रंग, एकरूप, एकजुट होकर कलश यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया। दीपक तिवारी ने बताया कि सनातनी धर्मरक्षक के रूप में गुरु पाण्डेय समाज को एकजुट करने में जुटे हैं. हम सभी की जिम्मेदारी है कि सभी सनातियों को एकजुट करें।

मौके पर महायज्ञ समिति के संरक्षक नवीन तिवारी, सह कोषाध्यक्ष विकास दुबे, कार्यालय प्रभारी चन्दन तिवारी, सचिव अभिषेक पाण्डेय, विक्रांत त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य विवेकानंद त्रिपाठी, राकेश तिवारी मिकू, मुखिया कृष्णकांत चौबे, सनातन धर्म सभा के केंद्रीय अध्यक्ष अजीत तिवारी ,उपाध्यक्ष रामप्रकाश तिवारी कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, महासचिव राजू राय तारकेश्वर पासवान ,योगेंद्र प्रसाद सोनी,संतोष मिश्रा, संदीप सोंडिक, उमेश सोनी ,सुदर्शन सोनी ,मनोज प्रसाद , सुमितगुप्ता ,राम सोनी चंदन सोनी, सतीश मिश्रा, मुन्ना प्रसाद सोनी, पंकज मिश्रा समेत दर्जनों सनातनी लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *