श्री राम पूजित अक्षत का खरौंधी प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर विश्व हिंदू परिषद् एंव बजरंग दल के द्वारा डोर टू डोर किया गया अक्षत वितरण||
श्री राम पूजित अक्षत का खरौंधी प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर विश्व हिंदू परिषद् एंव बजरंग दल के द्वारा डोर टू डोर किया गया अक्षत वितरण
खरौंधी : प्रखण्ड में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद् एंव बजरंग दल के समिति के द्वारा श्री राम मंदीर से आये अक्षत को डोर टू डोर जाकर खरौंधी बाजार मे वितरण किया गया. वितरण कर रहे समिति के सदस्यों ने बताया की यह अक्षत श्री राम जन्मभूमि से पूजित अक्षत आई है इसे सभी लोग अपने घरों में जरूर रखें. और इसमें सभी लोग बढ़ चढ़ कर जरूर भाग लें. इसके साथ ही समिति के सदस्यों ने वितरण करते हुए कहा की 22 जनवरी को सभी लोग अपनेघरोंर और आसपास के मंदिरों को दिवाली की तरह सजाकर कर रखे.
