श्री राधे कृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव एवं छठी
श्री राधे कृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव एवं छठी
पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड में श्री राधे कृष्ण मंदिर के प्रांगण में भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव (जन्माष्टमी) और छठी का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों, झालरों और दीपों से भव्य रूप से सजाया गया था, जिसने भक्तों का मन मोह लिया।
संध्या के समय मंदिर में भक्ति भजनों और कीर्तन की गूंज शुरू हुई, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय विशेष पूजा-अर्चना और अभिषेक किया गया। पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान का श्रृंगार किया और भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
इसके पश्चात, छठी के उत्सव में माता यशोदा और नंद बाबा के प्रति भक्ति का भाव प्रकट करते हुए विशेष आरती और हवन का आयोजन किया गया। भक्तों ने नन्हे बाल गोपाल को झूला झुलाकर और दही-माखन का भोग लगाकर अपनी श्रद्धा अर्पित की।
मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने बताया, “इस वर्ष का उत्सव अत्यंत भव्य रहा। भक्तों की भीड़ और उनकी भक्ति ने मंदिर के वातावरण को और भी पवित्र बना दिया।” बच्चों और युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया, जिसमें रासलीला और कृष्ण-बाल लीला के मनमोहक प्रदर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आयोजन में स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से आए भक्तों ने भी हिस्सा लिया। मंदिर प्रांगण में प्रसाद और भंडारे की व्यवस्था की गई थी, जिसमें सभी ने आनंद लिया। यह उत्सव भक्ति, प्रेम और एकता का अनुपम उदाहरण बनकर उभरा।

