शरद पूर्णिमा पर विभिन्न मंदिरों और समाजों द्वारा भंडारे और पूजा का आयोजन

शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्याम मंदिर,श्री श्री आदि दुर्गा,बाभन टोली,आम बगान, विजय इंस्टीट्यूट व अर्गाघाट मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन व बंगाली समाज द्वारा मां लक्ष्मी पूजा के उपलक्ष्य पर किया गया भंडारे का आयोजन
गिरिडीह:- सुरक्षा व्यवस्था के बीच शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्याम मंदिर,श्री श्री आदि दुर्गा बाभन टोली,आम बगान, विजय इंस्टीट्यूट व अर्गाघाट मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन व मां लक्ष्मी पूजा के उपलक्ष्य पर सार्वजनिक पूजा समिति ने किया भंडारे का आयोजन। नम आंखों से दी गई मां दुर्गा को विदाई, महिलाओं ने कोईछा भराई कर किया सिंदूर दान। तत्पचात पंडीजी यात्रा शुरू कर कर भक्तो की हर मनोकामना पूर्ण हेतु आशीर्वाद दिया । मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के बाद सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने किया भंडारे का आयोजन।अरगाघाट सार्वजनिक दुर्गा मंडा के प्रांगन में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें संरक्षक के के सिन्हा,अध्यक्ष उपेंद्र ओझा,सचिव राजेश शर्मा,दीपक वर्मा,अमरनाथ सिंह,रवि यादव,गोविंद यादव,पन्नू सिंह,नवल सिंह,दीपक साव, डॉ संजीव संजय सहित कई भक्तगण की अहम भूमिका रही।
बरगंडा सार्वजनिक काली मंडा प्रागण में आज भव्य भंडारा का आयोजन किया गया।
सार्वजनिक पंच मंदिर काली मंडा,बरमसिया दुर्गा पूजा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें राजेश,संजय,काजल रंजन अध्यक्ष,अशोक ,युगल महतो, दीपक विश्वकर्मा,विनोद सिंह,राहुल,धीरज,विक्की, सौरभ,अंबर आदि भक्त मौजूद रहे।शंकर यादव,अध्यक्ष, सचिव निर्मल झुनझुनवाला, निखिल झुनझुनवाला,वरुण झुझुनवाला,संजय पाठक,रंजन मिश्रा,कोमल,अराध्या, नंदू सिंह,अविनाश यादव,अमित, नितेश ,विशाल, मुंचू,शशांक,गौतम आदि मां दुर्गा के मूर्ति विसर्जन में भक्जन उपस्थित रहे।
श्री मां दुर्गा पूजा समिति,आम बगान,सिहोडीह के अध्यक्ष अशोक राम,सचिव दीपक यादव,कोषाध्यक्ष उमेश यादव,दसरथ प्रसाद,मुन्ना पाठक,बबलू शर्मा,गिरधारी डालमिया,कमल बगड़िया,टिंकू राम,केदार वर्मा,विजय सिंह,बिहारी , सुमित कुमार,नकुल राम,सोनू राम , लखन चौधरी आदि सभी भक्तगण, आदि उपस्थित रहे।