श्रावण भक्ति की उमंग: पहाड़ी मंदिर में शिवभक्तों की भीड़, स्वर्णरेखा से लाया गया पवित्र जल अर्पित
इस विशेष अवसर पर राजधानी राॅंची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। तड़के सुबह से ही शिवभक्त लंबी कतारों में लगकर भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित कर रहे हैं। झारखंड के विभिन्न जिलों से भी भक्तजन महादेव के दर्शन के लिए पहाड़ी मंदिर पहुंचे हैं। कई श्रद्धालु स्वर्णरेखा नदी से पवित्र जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ मंदिर पहुंचे। रातभर की कठिन यात्रा के बाद भक्तों ने कतारबद्ध होकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया।

