शराब और ड्रग्स के मामले में युवा को मारी गोली
पलामू के हुसैनाबाद में घर में घुसकर एक व्यक्ति को गोली मार दी गई घटना सुबह के 9:45 के आसपास का है युवा गंभीर रूप से घायल है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है घटना हुसैनाबाद के अमन चैन मोहल्ले की है दरअसल पुलिस सूत्रों के मुताबिक गोलीबारी अवैध शराब के लेन देन में हुई है
युवा का नाम गौतम सिंह है जो कि बिहार के रहने वाले हैं और गौतम सिंह अवैध शराब और हीरोइन के खरीद बिक्री में शामिल था इसी मामले को लेकर उनके बीच विवाद हुई थी
