शिव पहाड़ी गुफा मंदिर विकास समिति के सदस्यों ने भव्य कावड़ यात्रा के लिए दिया निमंत्रण

भव्य कावड़ यात्रा के लिए शिव पहाड़ी गुफा मंदिर विकास समिति के सदस्यों ने दिया निमंत्रण
शिव पहाड़ी गुफा मंदिर गुड़गांव भवनाथपुर के तत्वाधान में आगामी 12 तारीख को होने वाला कावड़ यात्रा चौथे सोमवारी के अवसर पर केतार पंडा ढ़ढरा नदी संगम से जल यात्रा शिव पहाड़ी गुफा भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए मंदिर विकास समिति के सदस्यों ने केतार मुखिया प्रमोद कुमार एवं केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी पत्रकारों प्रखंड के प्रबुद्ध जनों को इस कावड़ जल यात्रा में भाग लेने के लिए निमंत्रण कार्ड देने पहुंचे और लोगों से आग्रह किया शीव पहाड़ी मंदिर में भोलेनाथ का दर्शन करने को कहा शिव पहाड़ी विकास समिति के अध्यक्ष ब्रेजश कुमार,ने बताया की प्राचीन काल की बात है भगवान शिव जी 150 नीचे शिवलिंग विराजमान है जिसमें समिति के द्वारा हर प्रकार की व्यवस्था दर्शनार्थियों के लिए दी जाती हैं अध्यक्ष बृजेश कुमार ,उपाध्यक्ष अरुण कुमार ,गुप्ता इंद्रजीत कुमार , चंन्द्रकेश्वर साह, लाल बहादुर साह समिति के सक्रिय सदस्य राकेश गुप्ता ,राहुल कुमार ,चंदन जी उपस्थित थे