शिव मंदिर प्राणप्रतिष्ठा सह यज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा
शिव मंदिर प्राणप्रतिष्ठा सह यज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा
पलामू जिले मुख्यालय अंतर्गत सतबरवा प्रखंड के पंचायत धावाड़ीह के प्रखंड क्षेत्र के लोहरा पोखरी शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित प्राणप्रतिष्ठा सह यज्ञ कार्यक्रम को लेकर भव्य कलश यात्रा गाजेबाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई जिसमे लोहरा पोखरी,नौरंगा,लोहड़ी समेत आस के कई गावों के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।कलश यात्रा शिव मन्दिर से प्रारंभ होकर लोहड़ी,जोगिया पोखरी,नौरंगा,सतबरवा मेलाटांड होते हुए टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के पास स्थित झरना पहुंची जहां से कलश में जल भरकर श्रद्धालुओं ने उसे यज्ञ स्थल पर स्थापित किया।इससे पहले जिला पार्षद सुधा कुमारी,मुखिया रिंकी यादव,विधायक प्रतिनिधि अजय उरांव,महेश यादव,सामाजिक कार्यकर्ता सह यज्ञ समिति के सह संरक्षक आशीष सिन्हा, उप मुखिया मुधिर साहू आदि अतिथियों ने मुख्य यजमान संतोष साव तथा उनकी धर्मपत्नी को कलश देकर यात्रा प्रारंभ कराई।बता दें कि रविवार को हनुमत पूजा और सुंदरकांड पाठ से साथ कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है।आज संध्या से मंगलवार तक अधिवास निर्धारित है।साथ ही रात्रि में प्रयागराज यूपी निवासी श्रीमती समीक्षा पाण्डेय के द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम होगा।बुधवार को भोलेनाथ की प्रतिमा का प्राणप्रतिष्ठा,हवन एवं भंडारे के आयोजन के साथ यज्ञ संपन्न हो जायेगा।
वहीं पर धावड़ी मुखिया रिंकी यादव ने पूरे कलश यात्रा भ्रमण के दौरान उपस्थित रही।
मौके पर सत्य प्रकाश साव,अखिलेश पाठक,सुरेंद्र पाठक,विकास तिवारी, अकलू बाबा,मनोज शर्मा,करमचंद साव,सुनील गांधी,सुरेश शर्मा,राजेंद्र शर्मा,वीरेंद्र सह,सुधीर साहू,उदय साव,रोहित गुप्ता सहित सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे।
