शहर स्थित टेंडर हार्ट्स स्कूल में हिंदी दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित की गई

गढ़वा:–शहर स्थित टेंडर हार्ट्स स्कूल में हिंदी दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित की गई।कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक एस एन पाठक ने अपने उद्बोधन से किया।
श्री पाठक ने कहा की हिंदी एक भाषा नही बल्कि संस्कृति है।विश्व के अनेक देशों में असंगठित रूप से बोली जाती है और अपनी पहचान का विस्तार कर रही है।अंग्रेजियत के प्रसार के दौर में हिंदी को सतर्कता के साथ प्रयोग से यह क्षरीत नही होगी।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका जूली कुमारी ने किया।
इस अवसर पर काव्य पाठ का भी आयोजन किया गया जिसमे बच्चो ने गोपालदास नीरज और नागार्जुन जैसे कवियों की रचनाओं का सस्वर पाठ किया।
प्राचार्य विनय चौबे ने कहा की आज हम हिंदी के प्रयोग में थोड़े असावधान होते जा रहे हैं।यह असावधानी हमे भाषाई अपसंस्कृति की ओर धकेल रही है।कम से कम हम इस विषय के लिए राज्य सत्ता के मुखापेक्षी नही हो सकते।शैक्षणिक संस्थान,शिक्षाविद और हिंदी के प्रयोक्ता अपनी सावधानी और सतर्कता से इस भाषा को पुष्ट बनाए रख सकते है।