शहर के गांधी चौक पर पूर्व वार्ड पार्षद को बेरहमी से पीटा गया
गिरिडीह शहर में पूर्व वार्ड पार्षद और जमीन कारोबारी शिवम आजाद के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंध में शिवम की मां सरिता श्रीवास्तव ने नगर थाना में आवेदन देकर दो युवकों—गांडेय के महेशमुंडा निवासी राहुल यादव और सचिन यादव—पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। सरिता ने आवेदन में बताया कि राहुल और सचिन लंबे समय से शिवम के मोबाइल पर गलत और आपत्तिजनक संदेश भेज रहे थे। इसी विवाद को लेकर दोनों ने अपने 7–8 साथियों के साथ मिलकर शहर के गांधी चौक बुलाकर शिवम की जमकर पिटाई की। घटना में शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

