शहीद जवानों के आश्रितों को दो-दो करोड़ रुपए मुआवजा दे सरकार: झारखण्ड क्रांति मंच
झारखण्ड क्रांति मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज मेदिनीनगर में प्रेस बयान जारी कर मनातु मुटभेड़ में मारे गए जवानों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि शहीद जवानों के आश्रितों को दो-दो करोड़ रुपए मुआवजा, सरकारी नौकरी,बच्चों की मुफ्त शिक्षा समेत तमाम जरुरी सुविधाएं,घायल जवान को मुफ्त इलाज के अलावा 50 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग राज्य सरकार को उपलब्ध करानी चाहिए।
जारी बयान में उन्होंने कहा है कि यह सर्वविदित है कि माओवादियों के खिलाफ हर अभियानों में टीएसपीसी के दस्ते का प्रयोग पुलिस, पूर्व डीजीपी श्री बी०डी०राम के समय से ही करती रही है,तो फिर पुलिस के हर दांव-पेंच से अवगत टीएसपीसी के दस्ते के रणनीतिक चुक का शिकार क्यों इन दोनों जवानों को बनने दिया गया?क्यों नहीं इस मुटभेड़ में हुई रणनीतिक चुक की जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति का गठन होना चाहिए?
जारी बयान में जेकेएम अध्यक्ष ने कहा है कि अक्सर गरीब घरों से आनेवाले पुलिस जवानों के साथ लोंग रेंज पेट्रोलिंग समेत कई जंगल वार फेयर के अभियानों में उच्चाधिकारियों के द्वारा भेदभाव की दबे जुबान से चर्चाएं सुनने को मिलती रही हैं।आज निश्चित रूप से उनके शहादत पर गर्व करने के साथ ही हमें यह विचार अवश्य करना चाहिए की जिन घरों के दीपक हमेशा के लिए बुझ गए,उस मानवीय चुक की जांच कर आगे से सावधानी बरती जाए।
बयान के अंत में उन्होंने कहा है कि ऐसे समय में जबकि पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारी गिरोहबाजों से भारी रकम लेकर सरेंडर कराने में लगे हैं, वहीं यह तय है कि प्रोन्नती की चाह में ऐसे ही अधिकारी ससम्मान उनका सरेंडर करवायेंगे, जिन्होंने दो हंसते-खिलखिलाते घरों को उजाड़कर विरान कर दिया?

