शांति निवास स्कूल के बगल में खुला विशाल होम्योपैथिक क्लिनिक
होम्योपैथिक एक स्थाई इलाज प्रक्रिया है : डॉ नंदकिशोर
गढ़वा । शांति निवास स्कूल के बगल में विशाल होम्योपैथिक क्लिनिक का उद्घाटन रविवार को डॉ नंदकिशोर प्रसाद ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के अवसर पर मेराल के पूर्व प्रमुख विकास सिंह कुशवाहा, शिव कुमार विश्वकर्मा, इंद्रमणि जायसवाल, मथुरा पासवान, नंदलाल मेहता, प्रोपराइटर विशाल कुमार, रामाशीष मेहता, संजय कुशवाहा, अजय मेहता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर उद्घाटन करता और क्लीनिक में सेवा देने वाले देवकी महावीर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ नंदकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस होम्योपैथिक क्लीनिक में प्रत्येक दिन शाम 4:00 से 8:00 तक मरीज के लिए सेवा देंगे। उन्होंने कहा कि होम्योपैथिक एक स्थाई इलाज प्रक्रिया है। जिस तरह आज के समय में लोग तरह-तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं और एलोपैथ की दवा खाकर खुद साइड इफेक्ट का शिकार हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में होम्योपैथी इलाज ही बेहतर विकल्प है। प्रोपराइटर विशाल कुमार ने कहा कि यहां मरीजों का इलाज अनुभवी चिकित्सक द्वारा न्यूनतम शुल्क में किया जाएगा साथ ही सभी दवा पर छूट दी जाएगी।

