शांति भंग करने वालों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई: पुलिस अधीक्षक

सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं त्यौहार: उपायुक्त

सोशल मीडिया पर प्रसारित सामग्री पर प्रशासन की पैनी नजर

शांति भंग करने वालों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई: पुलिस अधीक्षक

शहरी क्षेत्र में पेयजलापूर्ति एवं सफाई की रहेगी मुक्कमल व्यवस्था

पलामू उपायुक्त शशि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने संयुक्त रूप से पलामू वासियों से आगामी त्यौहार को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि शांति भंग करने वाले असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी। त्यौहारों के मद्देनजर सोशल मीडिया पर प्रसारित सामग्री पर भी प्रशासन की पैनी नजर है। सोशल मीडिया पर अहफवाह फैलाने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगी। त्यौहार के मद्देनजर जिला मुख्यालय से लेकर अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में इनकी प्रतिनियुक्ति कर विधि-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। प्रत्येक प्रखंड के प्रखंड विकास दाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी को विशेष सतर्कता बरतने का निदेश दिया गया गया है। संबंधितों को कर्तव्यों का पालन प्रभावपूर्ण ढंग से करने हेतु निदेशित किया गया है। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने एवं विशेष परिस्थिति में प्रतिनियुक्ति स्थल पर दंडाधिकारी की अनुपस्थिति में अपने स्तर से उस स्थान पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया है। इसके अलावा जिला एवं अनुमंडल स्तर पर सुरक्षित दंडाधिकारी रखे गये हैं। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने का निदेश दिया गया है।

त्यौहार को लेकर शहरी क्षेत्र में पेयजलापूर्ति एवं सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निदेश भी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है।