शांति आश्रम में स्व0 राधा प्रसाद अग्रवाल, पत्नी स्व0 प्रमिला देवी का 13 वां श्रद्धांजलि अर्पित
लोहरदगा: शनिवार को शहरी क्षेत्र किस्को मोड़ शांति आश्रम पहुंचे
राजा बंगला निवासी व्यवसाय देवाशीष अग्रवाल और विशाल अग्रवाल अपने पूरे परिवार बच्चे एवं महिलाएं खुशबू अग्रवाल, अकांक्षा, अराध्या कुमारी, गौरांग अग्रवाल द्वारा स्व0 राधा प्रसाद अग्रवाल, पत्नी स्व0 प्रमिला देवी का 13 वां श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। आश्रम के आचार्य श्रद्धचंद्र आर्य और आश्रम में लगभग 68 बच्चों की उपस्थिति में श्रद्धांजलि अर्पित कर आश्रम के बच्चों को भोजन में इटली, जेलाबी चट्नी, साबर खिलाया गया और साथ ही साथ सभी बच्चों सामर्थ्य अनुसार भेंट भी उपहार दिया गया।

