शादी से पहले होने वाली दुल्हन को मिलने बुलाया, पहले तोड़ा मोबाइल, फिर विवाह से किया इनकार;
शादी से पहले होने वाली दुल्हन को मिलने बुलाया, पहले तोड़ा मोबाइल, फिर विवाह से किया इनकार फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में मंगेतर ने दुल्हन को शादी से पहले मिलने के लिए बुलाया. इसी दौरान उसने युवती से अभद्रता शुरू कर दी। उसका मोबाइल भी टूट गया। लड़की अपने मंगेतर का ऐसा व्यवहार देखकर हैरान रह गई. पीड़िता ने आरोपी मंगेतर के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।थाना क्षेत्र की एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी दोस्ती एटा चौराहा मुहल्ला कटरा मीरा निवासी आकाश से थी। दोनों तीन साल से दोस्त थे। जिसके चलते परिवार ने आकाश की शादी करने का फैसला कर लिया. 8 अगस्त को लड़की की अपने दोस्त से सगाई हो गई. पीड़िता का कहना है कि 5 नवंबर को आकाश ने उसे मिलने के बहाने घर के पास लाइब्रेरी में बुलाया था. पिछले झगड़े के चलते उसने पीड़िता का मोबाइल फोन तोड़ दिया. मोबाइल तोड़ने के बाद आरोपियों ने पीड़िता के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की. उसने शादी से इंकार करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
