शादी की सालगिरह पर भोला गुप्ता ने रक्तदान से बचाई महिला की जान

भाजपा नगर मंडल,गढ़वा के अध्यक्ष उमेश कश्यप से रेहला निवासी रंजीत कश्यप ने अपने माता जी के लिए चिकित्सक के द्वारा रक्त की कमी बताने पर गढ़वा मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप से संपर्क किया और उमेश कश्यप के आग्रह पर टण्डवा निवासी भोला गुप्ता ने रक्तदान करने के लिए तैयार हो गये अपनी शादी सालगिरह के अवसर पर प्रथम रक्तदान किया भोला गुप्ता एक यूनिट रक्त AB+ रेहला निवासी श्रीमती प्रेमा देवी को रक्तदान कर महिला का जान बचाने का कार्य किया गया भोला गुप्ता को बहुत-बहुत बधाई भोला गुप्ता ने कहा कि मैं पहली बार रक्तदान कर रहा हूं उमेश कश्यप के आग्रह पर और उन्होंने मेरा उत्साह बढ़ाया।।
उमेश कश्यप ने कहा नगर मंडल भाजपा के द्वारा जितना हो सके जरूरतमंदों को रक्त की व्यवस्था कराई जाएगी रक्त की कमी से किसी की जान न जाए हम सभी का प्रयास है
मैं युवाओं से आग्रह करता हूँ रक्तदान करे रक्तदान करने से कोई परेशानी नहीं होता है ।