शादी का झांसा देकर नाबालिग से संबंध बनाए, बनाया वीडियो, वायरल करने की दी धमकी
शादी का झांसा देकर नाबालिग से संबंध बनाए, वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी दीखैर थाना क्षेत्र के गांव रंजीतगढ़ी निवासी जूलियस का कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आना-जाना था। उसकी दोस्ती बुआ के गांव की 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक लड़की से हो गई। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और युवक ने युवती से शादी करने का वादा किया। 22 मार्च 2023 को युवक किशोरी को कस्बे के एक होटल में ले गया। यहां उसके साथ संबंध बनाए और वीडियो बना लिया।
इसके बाद युवक ने लड़की को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने दोनों के बारे में किसी को जानकारी दी तो वह वीडियो प्रसारित कर उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा, अगर उसने किसी को नहीं बताया तो कुछ समय बाद वह शादी कर लेगा. वह कई बार मुझे अलीगढ़ के होटल में ले गया और शारीरिक शोषण करता रहा। पिछले 3 अक्टूबर को लड़की का भाई, मां, नाना और अन्य लोग युवक के गांव पहुंचे। यहां पंचायत ने लड़की को युवक के घर छोड़ने का फैसला सुनाया.
