सगाई से पहले युवती का मर्डर, एकतरफा इश्क में दरिंदा बना युवक

0

प्रतापगढ़ के अंतू में सगाई से पहले युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार शाम से लापता युवती का शव बुधवार सुबह पड़ोसी के भूसा घर में तखत पर पड़ा मिला। पड़ोसी युवक, घर के पुरुष फरार हैं। अंतू क्षेत्र के छतरपुर रघना निवासी तुलसीराम वर्मा की 21 वर्षीय बेटी शालू इंटरमीडिएट की पढ़ाई के बाद घर पर ही रही थी। उसके पिता ने करीब छह महीने पहले मोहनगंज निवासी शुभम वर्मा के साथ उसकी शादी तय की थी। बुधवार को शुभम के घरवाले सगाई के लिए आने वाले थे। शालू मंगलवार शाम लापता हो गई।  परिजन देर रात उसकी तलाश करते रहे। रात करीब एक बजे घरवालों ने शालू के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। प्रधान की सूचना पर परिजन पहुंचे तो शालू की तखत पर खून से सनी लाश पड़ी मिली। युवती के भाई का आरोप है कि पड़ोसी युवक कहीं और शादी करने पर जान से मारने की कई बार धमकी दे चुका था। चार लोगों को नामजद आरोपित किया गया है। युवती की गोली मारकर हत्या में उसके भाई संतोष वर्मा ने गांव के ही जयचंद्र वर्मा, उसकी मां शांति देवी, चचेरे भाई करमचंद और करमचंद की पत्नी मीरा देवी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। घटना के बाद से पड़ोस का रहने वाला जयचंद, उसके पिता रामकिशन घर से फरार हैं। मृतका के भाई संतोष ने बताया कि शादी तय होने के बाद से जयचंद्र धमकी देने लगा था। वह शादी का विरोध कर रहा था। मृतका शालू दो भाइयों की इकलौती बहन थी। एसओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। उनकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *