“सेहत की दिशा में पहला कदम – रोटरी के संग!”
रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी द्वारा आयोजित हुआ प्रथम स्वास्थ्य जांच शिविर
बोकारो: रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी ने रविवार को “एक चम्मच कम… चार कदम आगे… नो योर नंबर” नामक अपने प्रथम स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। यह शिविर मुस्कान हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से कुमार सर्विस स्टेशन पर आयोजित किया गया। शिविर का समन्वय रोटेरियन डॉ. एस. सी. मुंशी, निदेशक – सेवा (स्वास्थ्य) द्वारा किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 71 लोगों की जांच की गई, जिनमें पेट्रोल पंप के कर्मचारी, ग्राहक एवं रोटेरियन शामिल थे। जांच में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, बीएमआई, वजन तथा कद की जांच की गई। उपस्थित लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया तथा निवारक स्वास्थ्य देखभाल के महत्व को रेखांकित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में क्लब अध्यक्ष रोटेरियन हरदीप सिंह ने सभी रोटेरियन तथा उपस्थितजनों का स्वागत किया। रोटेरियन डॉ. एस. सी. मुंशी ने नियमित स्वास्थ्य जांच तथा स्वच्छता की आदतों के माध्यम से रोगों की समय पर पहचान के महत्व को उजागर किया।
कार्यक्रम के अंत में कुमार अमरदीप, पेट्रोल पंप के मालिक ने रोटरी टीम का आभार व्यक्त किया। क्लब सचिव रोटेरियन घनश्याम दास ने श्री अमरदीप, डॉ. एस. सी. मुंशी तथा मुस्कान हॉस्पिटल की टीम – संतोष, अनुरंजन एवं सुचिता – को उनके समर्पित सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले रोटेरियन प्रदीप रे, डॉ. राजदीप, संध्या तथा अनीश कुमार को विशेष धन्यवाद दिया गया।
शिविर में उपस्थित अन्य रोटेरियन सदस्य थे:
बी. एस. जायसवाल, डॉ. ए. के. त्रेहन, मनोज अग्रवाल, डॉ. एस. सी. मुंशी, मन्नु श्रीवास्तव, अचिंतो बनर्जी, महेश लाल, अशोक जैन, पूनम, चंद्रिमा, संध्या, बॉबी, नमिता, ललिता, शीला, रेखा आदि।

