सीएम चंपाई सोरेन ने गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना का किया उद्घाटन
सीएम चंपाई सोरेन ने गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना का किया उद्घाटन
रांची खेलगांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में सीएम चंपाई सोरेन ने आज सोमवार को गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (जीएससीसी) और मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया गया. वहीं क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र रांची में 3डी थिएटर का उद्घाटन किया गया. मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता व बादल पत्रलेख, सांसद महुआ माजी, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, विभाग के पदाधिकारी और जिला प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद रहे. 1200 अभ्यर्थियों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड का लाभ मिला. वहीं सांकेतिक रूप से क्रांति कुमारी, मनीषा कुमारी, शिरीन फैजी सहित 800 छात्राओं को मानकी मुंडा योजना का लाभ मिला. कोर्स में झारखंड के स्कूलों से 10वीं व 12वीं कक्षा (अथवा समकक्ष) उत्तीर्ण छात्राओं को बी. टेक/बी.ई. कोर्स के लिए प्रति वर्ष 30,000 प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. जिस छात्रा के परिवार का विगत वर्ष में सभी प्रकार के आय के स्रोतों को मिलाकर सकल वार्षिक आय अधिकतम 4 लाख रुपये तक प्रति वर्ष है या लाभुक राष्ट्रीय/राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित हैं, उन्हें शैक्षणिक वर्ष 2023-24 से लाभ मिलेगा.
