सदर अस्पताल गेट पर मारपीट कांड का फरार आरोपी गिरफ्तार— कई गंभीर मामलों में रहा है संलिप्त, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
बोकारो। सदर अस्पताल गेट पर युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीएस सिटी थाना कांड संख्या 149/25 में फरार चल रहे आरोपी अमन यादव को पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी सेक्टर-12 थाना क्षेत्र से की गई, जिसके बाद मंगलवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।मामले में आवेदक सुरेन्द्र यादव, पिता केदार यादव, निवासी सेक्टर-12/बी बुध झोपड़ी ने पुलिस को दिए लिखित आवेदन में बताया था कि 12 जुलाई 2025 को उनके साथी अभिषेक कुमार के साथ अमन यादव, सिकन्दर यादव, शुभव तिवारी, अनिकेत तिवारी, राम कुमार समेत अन्य अज्ञात लोगों ने सेक्टर-12 क्षेत्र में मारपीट की। घायल अभिषेक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां आरोपी पक्ष ने अस्पताल गेट पर पहुंचकर दोबारा हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। आवेदन के आधार पर बीएस सिटी थाना में कांड संख्या 149/25 दर्ज किया गया था। घटना के बाद से मुख्य आरोपी अमन यादव फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। बीएस सिटी और सेक्टर-12 थाना की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमन यादव (उम्र करीब 25 वर्ष), पिता लालबाबू राय, निवासी पटना खटाल, थाना सेक्टर-12, जिला बोकारो के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार अमन यादव कुख्यात किस्म का अपराधी है और उसके खिलाफ बीएस सिटी व सेक्टर-12 थाना क्षेत्र में मारपीट, हिंसा और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक अमन यादव पर वर्ष 2024 और 2025 के दौरान अलग-अलग थानों में कई कांड दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, उपद्रव, जानलेवा हमला और अवैध हथियार से जुड़े मामले शामिल हैं। इस कार्रवाई में सेक्टर-12 थाना के पुलिस निरीक्षक सुभाष चन्द्र सिंह तथा बीएस सिटी थाना के सहायक अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार राम समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे। पुलिस का कहना है कि मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

