सद्भावना का संदेश , मानवता की रक्षा : निसार खान
सद्भावना का संदेश , मानवता की रक्षा : निसार खान
हजारीबाग : सर्वधर्म मानवता मंच के संस्थापक-सह-केन्द्रीय अध्यक्ष निसार खान ने मंगला जुलूस की घटना को शहर के लिए चिन्ता का विषय बताया है । उन्होंने कहा कि सद्भावना का संदेश ही मानवता की रक्षा कर सकती है ।
खान ने शहरवासियों से अफवाओं पर ध्यान न देते हुए शहर के सभी अमन पंसद लोंगो से आपसी भाईचारा बनी रहे तथा शहर में शांति स्थापित हो सके इसके लिए अपनी-अपनी ओर से पहल करने कि अपील की है ।
