सौंदर्य प्रकृति को ताजगी से लबरेज रखता है – अविनाश देव

0

सौंदर्य प्रकृति को ताजगी से लबरेज रखता है – अविनाश देव
डाल्टेनगंज – संत मरियम विद्यालय कि कोशिश है बच्चों को बहुमुखी प्रतिभा के धनी बना कर राष्ट्र लायक अभिभावक को सौंपूं। इसी सोच के साथ बच्चों के बीच मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किए। प्रतिभागी प्रथम द्वितीय तृतीय विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किए। बच्चों शिक्षकों को संबोधित करते हमने कहा आदमी हो या जीव जंतु वनस्पति हो या प्रकृति सब सौंदर्य के पुजारी है। आदमी के जिंदगी सौंदर्य के बिना शुष्क है इसीलिए सरस एवं तरोताजा बनाए रखने के लिए सौंदर्य अनिवार्य है।
रंगोली में दसवीं के जागृति,रोहिणी,जूही,नंदिनी प्रथम, जीया पल्लवी प्रज्ञा अंशु द्वितीय,आयुषी राधा प्रिय मुस्कान तृतीय स्थान लाई। मेहंदी में शिफात पूजा तरुणा ने बाजी मारी। सबों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। इसी तरह कड़ी मेहनत लगन से अपना मुकाम बनाएं और देश के नाम रौशन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *