सिंगापुर के पूर्व राजनयिक किशोर महबूबानी ने ग्रेट ब्रिटेन की जगह भारत को UNSC का स्थाई सदस्य बनाए जाने की बात कहीभारत को संयुक्त राष्ट्र परिषद (UNSC) को स्थाई सदस्य बनाए जाने की चर्चा फिर से तेज हो गई है. सिंगापुर के पूर्व राजनयिक किशोर मेहबूबानी ने UNSC में भारत को परमानेंट सदस्य बनाए जाने का सर्मथन किया है.