संविधान बचाने के लिए पलामू में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान मार्च का आगाज

जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान मार्च का शुरुआत पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक के नेतृत्व में पलामू जिले के प्रखंड मनातू से शुरूआत किया गया lअभियान मार्च में पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी पांकी विधानसभा लाल सूरज उपस्थित हुए कार्यक्रम की शुरुआत हाई स्कूल मोड़ से नाका मोड तक किया गया अभियान मार्च में संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष जैस रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि आज देश की जो हालात है उसे हालत को जिम्मेवार भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं वह देश को जो दिशा की ओर ले जाना चाहते हैं वह दिशा संविधान से हटकर है इसका कारण है कि लगातार संविधान पर हमला किया जा रहा है और हम सभी को हक और अधिकार जो संविधान के द्वारा प्राप्त हुआ है और इस संविधान में जो हक और अधिकार देने का कार्य डॉ भीमराव अंबेडकर जी के प्रयास से हुआ इनके प्रयास को खत्म करने के लिए देश के गृह मंत्री अंबेडकर जी का भी अपमान करने से नहीं चुके हैं पूरे देश नहीं विदेश में भी भारत के गृह मंत्री का किरकिरी होने के बाद भी उसके बचाव में खुद प्रधानमंत्री जी लगे हुए हैं आज इस अभियान मार्च के द्वारा देश के गृह मंत्री को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी का अपमान इन्होंने भरी संसद में किया है उसे अपमान का बदला पूरे देशवासी जरूर लेंगे
लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी लाल सूरज ने कहा कि देश डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान से चल सकता है और देश में संविधान और डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मार्च को
अभियान मार्च में कोषाध्यक्ष अजय साहू विक्की तिवारी निरंजन यादव अकमल अंसारी रामप्रवेश यादव भीम शुक्ला सुरेंद्र भुइया बलम उरांव प्रिया रंजन यादव गयासुदीन अंसारी संजय यादव नंदलाल साहू अभिजीत यादव विमलेश टूरी सैकड़ो में कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित है