संतपुरिया एलोएज में मोंगिया स्टील डायरेक्टर हरिंदर सिंह मोंगिया ने किया द्वारा झण्डातोलन
संतपुरिया एलोएज में मोंगिया स्टील डायरेक्टर हरिंदर सिंह मोंगिया ने किया द्वारा झण्डातोलन
गिरिडीह:- 76वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर संतपुरिया एलोएज प्रा० लि० में मोंगिया स्टील के डायरेक्टर हरिंदर सिंह मोंगिया द्वारा झण्डातोलन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस दौरान सभा को संबोधीत करते हुए हरिंदर सिंह मोंगिया ने कहा कि हमारे देश के लिए आज का दिन इतिहास में एक गौरवशाली और स्वर्ण अक्षरो में अंकित दिन है। जैसा कि आप सभी को पता है आज 26 जनवरी को हम सभी एक स्पेशल डे के रुप में सेलिब्रेट करते है क्योंकि इसी दिन हमारे संविधान को देश में लागु किया गया था और हमें एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान मिला। साथ ही उन्होने अनुशासन पर जोर देते हुए कहा कि कोई भी संस्था या देश उसी समय बुलंदियो पर पहुँच सकता है जब प्रथमिकता अनुशासन को दे दी जाए।
वहीं बलविंदर सिंह मोंगिया ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि मोंगिया ग्रुप ऑफ कम्पनीज के सभी पदाधीकारीगण एवं कर्मचारीगण सभी अपनी भूमीका बखुबी निभा रहे हैं और मैं यह कह सकता हूँ कि निश्चित रुप से मोंगिया ग्रुप आफॅ कम्पनीज हिन्दुस्तान की एक बड़ी स्टील कम्पनी बनेगी। इस कार्यक्रम में मोंगिया ग्रुप ऑफ कम्पनीज के जी एम० अमर कुमार, अमितेन्द्र कुमार, अमरद्वीप सिंह एवं वरिष्ट पदाधिकारीगण नरेंनद्र सिंह, गोपाल चौबे, तरुण कुमार, एल० बी० सिंहा राजा भटटाचार्या, आदिल सिद्दीकी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
