संत मरियम विद्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन….
संत मरियम विद्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन….
संत मरियम विद्यालय में शिक्षकों के लिए सी॰बी॰एस॰ई॰ के द्वारा कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ । ज्ञात हो कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारंभ दिनांक 04-11-2023 को किया गया था जिसका समापन दिनांक 05-11-2023 को किया गया ।
आपको बता दूं कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षिका के रूप में धनबाद से आई हुई “हिंदी शिक्षिका” विनीता विजय तथा स्थानीय ब्राइटलैंड स्कूल की “अंग्रेजी शिक्षिका” रवीना कुमारी के माध्यम से स्ट्रेंथिंग एसेसमेंट एंड इवोलुएशन प्रैक्टिस पर प्रकाश डाला गया । प्रशिक्षण के बाद दोनों प्रशिक्षिकाओं ने विद्यालय प्रबंधन के व्यवस्था को देखते हुए काफी ख़ुश दिखे ।
इस प्रशिक्षण के बाद विद्यालय के शिक्षकों ने काफी प्रसन्नता ज़ाहिर की । शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण शिविर के बारे में कहा कि सी॰बी॰एस॰ई॰ के द्वारा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सराहनीय है और लाभदायक है । इस कार्यक्रम में विद्यालय के 60 शिक्षकों ने भाग लिया था ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव जी ने दोनों प्रशिक्षिकाओं को मिट्टी का बर्तन देकर सम्मानित कर धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सराहनीय है । इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम से शिक्षकों में बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए सकारात्मक विचार उत्पन्न होंगे जिससे बच्चे प्रेरित होकर वे अपने लक्ष्य को पा सकेंगे ।
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कुमार आदर्श व उप – प्राचार्य एस बी साहा सहित सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।
