संत मरियम स्कूल में मनाई गई डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती
संत मरियम स्कूल में मनाई गई डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती
डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवन से हमें सादगी, सत्यनिष्ठा और अनुशासन की मिलती प्रेरणा: चेयरमैन
मेदिनीनगर। संत मरियम स्कूल कजरी एवं चैनपुर स्थित संत मरियम किड्स स्कूल में भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती श्रद्धाभाव से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत चेयरमैन अविनाश देव, किड्स स्कूल निदेशक आनंद कुमार, शिक्षकों एवं छात्रों के द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को स्मरण करते हुए की गई।
चेयरमैन श्री देव ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद केवल भारत के प्रथम राष्ट्रपति ही नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा, विनम्रता और कर्तव्यपरायणता की जीवंत मिसाल थे।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत की नींव मजबूत करने में डॉ. प्रसाद की भूमिका अतुलनीय रही है। उनके जीवन से हमें सादगी, सत्यनिष्ठा और अनुशासन की प्रेरणा मिलती है।
उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे शिक्षा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाएं, अपने व्यवहार में शिष्टाचार रखें और अपने कर्मों से समाज व देश को मजबूत बनाएं।
वहीं किड्स स्कूल निदेशक ने कहा
महान व्यक्तित्व किताबों में नहीं, हमारे संस्कारों में बसते हैं, इसलिए अपने अंदर वह गुण विकसित करें जो समाज को रोशन करें।
इस अवसर पर प्रवीण दुबे, सुधांशु दुबे, शिक्षिकाएं गीताली दत्ता, श्वेता रानी, नेहा सिंह, दीपिका सिंह, अर्चना शुक्ला, घुंघरू कुमारी एवं श्रुति कुमारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित रहने का संकल्प लिया।

