संत मरियम स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारंभ

संत मरियम स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारंभ
_______
डाल्टनगंज, सोमवार से शहर के प्रतिष्ठित संत मरियम स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारंभ हुई।
स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने परीक्षा का निरीक्षण किया । मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में परीक्षा देने का अवसर अवश्य आता है. परीक्षा एक ऐसा अवसर है जब व्यक्ति की काबिलियत और मेहनत का पता चलता है। छात्र जीवन में परीक्षा का महत्त्वपूर्ण स्थान होता है । सत्र के प्रारंभ होने के पश्चात प्रत्येक वर्ष शिक्षा में सुधार हेतू पूरे मनोयोग से वे परिश्रम करते है। परीक्षा से हमें हमारी कमियों और हमारी ताकत के बारे में पता चलता है. यह एक मित्र की भांति हमें सच्चाई से अवगत कराती है । आगे देव ने कहा की आप सभी बिना डर के पूरे धैर्य के साथ परीक्षा दे । आपकी मेहनत से प्राप्त परिणाम आपको और बेहतर करने के लिए सदैव प्रेरित करेगा ।
मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद रहें ।