संत मरियम स्कूल के चेयरमैन ने दही- शक्कर खिलाकर परीक्षार्थियों को किया विदा

संत मरियम स्कूल के चेयरमैन ने दही- शक्कर खिलाकर परीक्षार्थियों को किया विदा

मेदिनीनगर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई )का 10वीं व 12वीं की परीक्षा प्रारंभ है। भारतीय सनातन संस्कृति में परंपरा है कि जब हम किसी व्यक्ति को शुभ कार्य के लिए भेजते हैं तो उसे दही और शक्कर खिला कर विदा करते हैं। संत मरियम आवासीय विद्यालय के चेयरमैन, सनातन संस्कृति के मूर्धन्य वाहक अविनाश देव ने छात्रावास में अध्यनरत 10 वीं के परीक्षार्थियों को दही और शक्कर खिलाकर उनके साथ बस में यात्रा कर परीक्षा केंद्र तक पहुंचा, वही परीक्षार्थियों को निर्भीक व तनाव मुक्त होकर परीक्षा लिखने के लिए कहा साथ ही बेहतर परीक्षा फल केलिए अग्रिम बधाई भी दिया।