संत मरियम किड्स स्कूल में चल रहे वार्षिक परीक्षा का निरीक्षण कर चेयरमैन ने बच्चों को दिया शुभकामनाएं

संत मरियम किड्स स्कूल में चल रहे वार्षिक परीक्षा का निरीक्षण कर चेयरमैन ने बच्चों को दिया शुभकामनाएं

अधिक अंक प्राप्त करने का दबाव परीक्षार्थियों को कर सकता है प्रभावित: अविनाश देव

मेदिनीनगर। चैनपुर स्थित संत मरियम किड्स स्कूल में वार्षिक परीक्षा चल रही है। इस दौरान स्कूल के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने सभी वर्गों का निरीक्षण एवं बच्चों से मिलकर तनाव मुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा को लिखने के लिए प्रेरित किया। वहीं उन्होंने कहा कि स्कूल में आयोजित परीक्षा के प्रश्न पत्र से बच्चों के कौशल, बुद्धिमत्ता व संपूर्ण व्यक्तित्व की पहचान का माध्यम बिल्कुल नहीं है यह परीक्षा एक सीढी़ है जो की जीवन में ऊंचाई तक ले जाने का एकमात्र प्रबंध है, इसलिए अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए आपके ऊपर अभिभावकों व शिक्षकों का दबाव है तो वह दबाव आपके हित में नहीं है तनाव आपको परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है। श्री देव ने स्कूल के निदेशक आनंद कुमार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अल्प अवधि में ही अपनी लगन और मेहनत से संत मरियम के इस शाखा को ऊंचाई तक पहुंचाया है जो की सराहनीय है। मौके पर विद्यालय उप प्राचार्य एस बी शाहा व शिक्षक मौजूद थे।