संत मरियम आवासीय विद्यालय के अभिभावकों व शिक्षकों के बीच संवाद संपन्न
संत मरियम आवासीय विद्यालय के अभिभावकों व शिक्षकों के बीच संवाद संपन्न
शिक्षक व अभिभावक बच्चों के सर्वांगीण विकास को दें तरजीह : चेयरमैन
मेदिनीनगर: अभिभावक-शिक्षक बैठकें शैक्षणिक पारिस्थितिकी तंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, जो छात्रों की समग्र विकास और कल्याण में योगदान देने वाले कई लाभ प्रदान करती हैं। इन बैठकों का महत्व माता-पिता और शिक्षकों के बीच मजबूत साझेदारी स्थापित करने की उनकी क्षमता में निहित है, जो बच्चे के इष्टतम विकास के लिए एक सहयोगी वातावरण को बढ़ावा देता है। जिसे लेकर स्थानीय टाउन हॉल में संत मरियम आवासीय विद्यालय के बच्चों के अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच संवाद सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव, प्रधानाचार्य कुमार आदर्श, छात्रावास अधीक्षक उत्कर्ष देव, मेंटर्स एडुसर्व शैक्षणिक स्थान के रीजनल डायरेक्टर राहुल राजा, उपप्राचार्य एस बी. शाहा, प्रवीण दुबे अभिभावक व अन्य शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया, वहीं विद्यालय में अध्यनरत बच्चों ने अभिवादन गीत के साथ अभिभावकों को तिलक लगाकर कार्यक्रम में उनका स्वागत किया। तत्पश्चात प्राचार्य ने छात्रवासी बच्चों के दिनचर्या, भोजन, स्वास्थ्य, सुरक्षा शैक्षणिक व्यवस्था जैसे तमाम गतिविधियों पर प्रकाश डाला साथ ही अभिभावकों के आदर्श सुझाव को भी जाना, वहीं प्रवीण दुबे ने इंटीग्रेटेड स्कूल विद कोचिंग प्रोग्राम के माध्यम से संत मरियम विद्यालय में भारत के श्रेष्ठ शिक्षकों की समूह द्वारा उच्च स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कराने की जानकारी अभिभावकों को दिया। मौके पर चेयरमैन श्री देव ने अपने संबोधन में कहा की व्यस्तता भरी जीवन में अभिभावकों की हुजुम को देखकर हमें प्रतीत हो रही है कि अपने सपनों के चिरागों को किसी शैक्षिक संस्थान के जिम्मा करने के बावजूद भी अभिभावक अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं जो की सराहनीय है, आज शिक्षक अभिभावक संवाद का आयोजन किया गया है जिसका मुख्य ध्येय यह है कि, शिक्षक और अभिभावक के बीच प्रभावी संवाद व सकारात्मक संबंध स्थापित कर छात्रों के सर्वोत्तम हित में आपसी समझ और सहयोग के साथ बच्चों के विकास को गति दे सके। आगे उन्होंने कहा कि
ये बैठकें बच्चें की शैक्षणिक प्रगति, व्यवहारिक विकास और समग्र कल्याण के बारे में जानकारी साझा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में काम करती हैं। दो-तरफ़ा संवाद को बढ़ावा देकर, माता-पिता अपने बच्चे के शैक्षिक अनुभव, सीखने की शैली और उन क्षेत्रों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिन्हें अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता हो सकती है। साथ ही, शिक्षक बच्चे के घर के माहौल और व्यक्तिगत ज़रूरतों के बारे में माता-पिता के प्रत्यक्ष ज्ञान से लाभ उठा सके। कार्यक्रम में उत्कृष्ट संवाद, प्रत्यक्ष जानकारी के साथ-साथ सभा को सुरमई करने में संगीत प्रशिक्षक श्याम किशोर पांडे, नृत्य प्रशिक्षक पूजा चंद्रवंशी, संतन कुमार का खास योगदान रहा, जहां बच्चों ने संगीत, नृत्य के साथ-साथ नाटक की भी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन उपप्राचार्य एस. बी.शाहा व रूपम कोसनम ने किया, उक्त मौके पर समन्वयक रिजवाना प्रवीण, रोशन राज, विकास विश्वकर्मा व अन्य शिक्षक सक्रिय रहें।
