संत जेवियर कॉलेज महुआडांड़ में दिवंगत कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को दी गई श्रद्धांजलि

0

संत जेवियर कॉलेज महुआडांड़ में दिवंगत कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को दी गई श्रद्धांजलि

संत जेवियर महाविद्यालय महुआडांड़ में बुधवार को दिवंगत कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के सम्मान में प्रार्थना सभा सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शांत वातावरण में दो मिनट मौन प्रार्थना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कॉलेज के प्राचार्य फादर एम के जोस की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि कार्डिनल एक भला चरवाहा व महान व्यक्ति थे। उन्होंने छोटानागपुर की कलीसिया, आदिवासी समाज, झारखंड व देश के अमन चैन और तरक्की के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये। वे छोटे बड़े एवं सभी मजहब के प्यारे थे। शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति भी उसका एक विशेष लगाव था । इस दौरान अंजना एक्का ने कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो की जीवनी व उनके साथ के अपने अनुभव को उपस्थित लोगों के साथ साझा की। सहायक प्राध्यापक मैक्सेनसियुस कुजूर कार्डिनल के साथ अपने अनुभव साझा किये एवं श्रद्वांजलि अर्पित किये । सभी शिक्षक एवं छात्र प्रतिनिधियों ने भी कार्डिनल के अच्छे व प्रेरणादायक गुणों को अपनाने की बात कहते हुए श्रद्धांजलि दी। कॉलेज के सभी प्रधयापक व छात्र-छात्राओं ने भी कार्डिनल के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मंच संचालन सहायक प्राध्यापक अभय सुकुट डुंगडुंग ने किया। कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो की आत्मा को ईश्वर अनंत शांति प्रदान करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *